गोरखपुर, 6 अक्टूबर:त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन नवंबर और दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह कदम खास तौर पर छठ, दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
इन रूटों पर बढ़ेगी ट्रेन सेवाएं
1. छपरा–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनयह ट्रेन 6 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलाई जाएगी।वापसी में अमृतसर–छपरा साप्ताहिक सेवा 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी।
2. गोरखपुर–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक स्पेशलयह ट्रेन 9 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगी,जबकि वापसी में डिब्रूगढ़–गोरखपुर ट्रेन 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक संचालित होगी।
3. गोरखपुर–नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेसयह ट्रेन 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी।वापसी में नई दिल्ली–गोरखपुर ट्रेन 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।
4. गोरखपुर–सीएसटी (मुंबई) स्पेशल ट्रेनयात्रियों की भारी मांग को देखते हुए यह सेवा 6 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।वहीं सीएसटी–गोरखपुर ट्रेन 6 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी।
5. गोरखपुर–जोधपुर साप्ताहिक ट्रेनयह ट्रेन 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी,जबकि जोधपुर–गोरखपुर साप्ताहिक सेवा 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक संचालित होगी।
6. आनंद विहार–सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेनयात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी।सीतामढ़ी–आनंद विहार रूट पर भी इसी अवधि में दैनिक सेवा उपलब्ध रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्योहारों के दौरान सीट मिलने में काफी राहत मिलेगी।भीड़भाड़ वाले मार्गों पर दबाव कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।