नक्सली नहीं, स्कूल खोलने के लिए डोनेशन लेने के बहाने कोलकाता के कारोबारी को बुलाकर अपहरण करने की थी साजिश

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- मुंगेर के धराहरा में स्कूल खोलने के लिए 1 लाख का डोनेशन देने के नाम पर कोलकाता के कपड़ा कारोबारी अमित कुमार सिन्हा को चतरा मुंगेर नवादा जिले के 8 लोगों ने पटना बुलाया विमान से पटना आने के बाद छपरा के मूल निवासी अमित को गांधी मैदान के पास एक होटल में ठहराया गया.

शनिवार को यह लोग एक स्कॉर्पियो एवं एक कार से उनसे मिलने आए गाड़ी होटल के नीचे लगा दी गई और उनसे मिलने के लिए कमरे में चले गए योजना थी कि अमित को धराहरा में स्कूल दिखाने के नाम पर पटना से ले जाया जाएगा और फिर उनका अपहरण कर परिजनों से फिरौती की मांग की जाएगी गांधी मैदान पुलिस ने साजिश को नाकाम कर दिया.

होटल के आसपास संदिग्धों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद गांधी मैदान थानेदार रंजीत ने पुलिस के साथ छापेमारी की छापेमारी के बाद जब पुलिस नीचे उतरी तो स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें एक देशी कट्टा एवं गोली बरामद की इसके बाद पुलिस फिर होटल के कमरे में पहुंची और अमित सहित आठ लोगों को थाने लेकर चली गई गिरफ्तार लोगों में चतरा का ठाकुरी भैया नवादा के अकुल मांझी प्रदीप कुमार और मुकेश प्रसाद गया का जितेंद्र कुमार मुंगेर का ज्ञानेंद्र कुमार भी शामिल थे.

Share This Article