NEWSPR डेस्क। मोकामा थाना क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से लापता नाबालिग किशोरी का सोलहवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। किशोरी की रहस्यमय गुमशुदगी से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत माह की 21अगस्त को किशोरी मोकामा थाना क्षेत्र से लापता हो गयी थी। परिजनों ने काफ़ी तलाश के बाद मोकामा थाना में मामला दर्ज कराया है। मोकामा पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, लेकिन अभी तक लापता किशोरी का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों का दिल बैठता जा रहा है। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन काफ़ी परेशान हैं। पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से लापता किशोरी को खोजने की मार्मिक गुहार लगाई है।