सुमित कुमार, नौबतपुर
पालीगंज: पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी विजेंद्र शर्मा उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसे पालीगंज और उसके आसपास के इलाकों में आतंक के पर्याय के रूप में जाना जाता था। पुलिस ने छोटू सिंह से दो पिस्टल और एक जिंदा हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया है। इसे पालीगंज थाना इलाके के अख्तियारपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त खबर के पालीगंज पुलिस को सूचना मिली थी की कुख्यात अपराधी छोटू सिंह बाइक से अपने साथियों के साथ कहीं जा रहा है। उसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आधा दर्जन से अधिक कांडों में पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।