आरा में एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस की गोली से हुआ जख्मी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस और अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट क्लीनिक में लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार जख्मी अपराधी बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी काशी बिंद का 24 वर्षीय पुत्र श्रीराम बिंद उर्फ चोलिया बिंद है. पुलिस ने बताया कि वह बाइक लूट कांड, ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूट कांड सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था. सोमवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह बड़हरा थाना क्षेत्र के मणिछपरा गांव में एक श्राद्धकर्म में आया हुआ है. जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उसे छापामारी कर पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में काउंटर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह जख्मी हो गया. जख्मी अपराधी को पुलिस की दो गोलियां लगी है जिसमें पहली गोली दाहिने पैर में जांघ पर एवं दूसरी गोली कमर के नीचे लगी है. मुठभेड़ के दौरान अपराधी का एक साथी भी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया.

गिरफ्तार साथी अपराधी से भी पूछताछ की जा रही है. इस मामले में भोजपुर के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि बड़हरा पुलिस को सूचना मिली थी कई मामलों का वांछित एक गांव में गया है तो उसी को पकड़ने के लिए पुलिस फोर्स गई थी इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक अपराधी को गोली लगने के बाद जबकि उसके साथी को भी दबोचा गया है.

Share This Article