मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश रावण उर्फ मुन्ना : हथियार और लूटी गई बाइक बरामद

Patna Desk

मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात बदमाश मुन्ना कुमार उर्फ रावण को हथियार के साथ घर दबोचा है. बता दें की कुख्यात रावण पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है और इसकी गिरफ्तारी लगातार पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई थी.

दरअसल पैक्स चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर था इसी दौरान मीनापुर थाना क्षेत्र में फुलवरिया जाने वाली बांध रोड पर एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखा जिसे पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह भागने लगा. इस दौरान पुलिस बल ने खड़े कर मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा और उसकी तलाशी लिए तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, लूटी हुई एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त हुई. पुरे मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेसवार्ता कर दी.

Share This Article