NEWSPR डेस्क। पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए कुख्यात अंतरराज्यीय हथियार तस्कर परवेज आलम समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एसटीएफ ने हथियारों का ऐसा खतरनाक जखीरा बरामद किया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
एसटीएफ के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से AK-47 के 153 जिंदा कारतूस, पांच अत्याधुनिक पिस्टल, 11 मैगजीन, नौ मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है। जब्त हथियारों और गोलियों की मात्रा से साफ है कि किसी बड़े आपराधिक षड्यंत्र की तैयारी की जा रही थी।
परवेज आलम की निशानदेही पर उसके नेटवर्क से जुड़े अपराधी सौरभ कुमार झा को भी पटना के एस के पूरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर हथियारों की तस्करी में सक्रिय था।
गुप्त सूचना पर नालंदा से हुई कार्रवाई
एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में हथियारों की खेप की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने नालंदा जिले में छापेमारी कर परवेज आलम, उसके सहयोगी जाहिद हुसैन समेत अन्य आरोपियों को दबोच लिया।
बड़े हमले की साजिश की आशंका
पुलिस इस बात को लेकर बेहद गंभीर है कि AK-47 के कारतूस और पिस्टल जैसी घातक सामग्री आखिर कहां पहुंचाई जानी थी और क्या इनका इस्तेमाल किसी बड़े आपराधिक या आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था। फिलहाल इस एंगल से भी गहन जांच की जा रही है।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार सभी आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है और आने वाले समय में हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की पूरी संभावना है। इस कार्रवाई को बिहार में संगठित अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।