NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार के तरफ से शादियों में शामिल होने के बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है दरअसल आब शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते है। आपको बतादें की केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत बिहार में भी अब शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी।
हालाँकि पहले बिहार में 150 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत थी।
आपको बतादें की राज्य सरकार ने पहले 100 और फिर इसे संशोधित कर 150 किया था पर इसकी मियाद खत्म हो चुकी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 26 नवम्बर को नया गाइडलाइन जारी किया। इसके तहत शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने अधिकतम 100 लोगों को ही शादी समारोह में शामिल होने की इजाजत दी थी।
29 नवम्बर को इसे संशोधित करते हुए 150 कर दिया गया। साथ ही बैंड-बाजे के साथ बारात निकालने की भी इजाजत दी गई थी। यह 3 दिसम्बर तक के लिए प्रभावी था। चुकी इसकी मियाद खत्म हो चुकी है लिहाजा अब केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन ही बिहार में प्रभावी है। इसके अनुसार शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाना होगा और समारोह स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य है।