NEWSPR डेस्क। पटना IGIMS के डॉक्टरों ने गुरुवार को एक जटिल ऑपरेशन करने में कामयाबी पायी है. ऑपरेशन आठ वर्ष की मासूम बच्ची का था, जो कामयाब रहा. इसके बाद अब वह खाना खा सकेगी. दो वर्ष की उम्र में उसके सिर पर चोट लगी थी. इसके बाद उसके जबड़े का ज्वाइंट ब्रेन की खोपड़ी से जुड़ गया था.
इससे उसका मुंह नहीं खुल पा रहा था और वह पिछले छह वर्ष से खाना नहीं खा पा रही थी. वह तरल पदार्थ पीकर ही जिंदा थी. आयुष्मान भारत योजना के कारण यह ऑपरेशन यहां नि:शुल्क हुआ है. IGIMS के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मनीष मंडल ने बताया कि यहां सफल टेंपोरोमैंडिबुलर ज्वाइंट एंकाइलोसिस सर्जरी कामयाबी के साथ डॉक्टरों ने की है.
जमुई की रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची का नाम काजल है. IGIMS के दंत विभाग के मैग्जिलोफेशियल युनिट से डॉ प्रियंकर सिंह और डॉ जावेद इकबाल ने इंटर पोजिशनल गैप अर्थोप्लासटी कर ऑपरेशन किया.
इस केस में सबसे बड़ी चुनौती थी बच्ची को एनेस्थेसिया देने की इसमें ट्रामा इमरजेंसी विभाग के एनेस्थेसिया यूनिट से डॉ राज, डॉ सौरभ, डॉ गणेश और डॉ आनंद ने फाइबर आप्टिक इनटयूबेशन कर सफल एनेस्थेसिया दिया.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…