अब ANDROID यूज़र्स को भी मिलेगा TWITTER का नया फीचर्स स्पेस, जाने क्या है खूबी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। TWITTER SPACE फीचर CLUBHOUSE ऐप से मिलता जुलता है. अभी कुछ लोगों को ही ट्विटर स्पेस यूज़ करने के लिए दिया जा रहा है. ट्विटर स्पेस भारत में भी लिमिटेड यूज़र्स को बीटा टेस्टिंग के लिए दिया गया है. ऑडियो बेस्ड फीचर्स पॉपुलर हो रहा है, खास तौर पर जिस तरह से CLUBHOUSE पॉपुलर हो रहा है ऐसे में ट्विटर भी अपने इस स्पेस फीचर्स को जल्द ही पब्लिक में लॉंच करेगा।

कैसा काम करता है ट्विटर स्पेस :-
यहाँ दूसरे ऑप्शन्स के साथ एक नया स्पेस का आइकॉन दिखेगा, यहाँ टैप करना है। टैप करते ही आपके पास तीन ऑप्शन्स दिखेंगे। पहले ऑप्शन्स में आप एवरीवन सेलेक्ट कर सकते हैं, दूसरे में अपने जिसे फॉलो किया हैं और तीसरे में आप जिसे इन्वाइट करेंगे, यानी यहां से आप तय कर सकते है कि TWITTER SPACE में कौन से लोग स्पीकर होंगें और कोण लिस्नर, जैसे ही आप स्पेस स्टार्ट करेंगे ये आपको TWITTER FLEETS पर दिखने लगेगा।

यहां टैप करके इसे और भी लोग ज्वाइन कर सकते है. मुख्य बात यह है की जिसे आप स्पीकर बनाएंगे वो बोल सकेगा, जिसे लिस्नर रखेंगे वो सिर्फ सुन सकेंगे और इसके इंटरफेस में कई फीचर्स भी हैं. जैसे कोई भी यूज़र्स यहां इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते हैं. यहां तक की बोलने का भी रिएक्ट कर सकते हैं. अभी भी कंपनी इस फीचर्स को लेकर टेस्टर्स से फीडबैक ले रही हैं. लेकिन अब जल्द ही इसे आम लोगो को लिए लॉंच किया जाएगा।

पटना से निहारीका की रिपोर्ट…

Share This Article