NEWSPR DESK PATNA – होली में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी। रेलवे ने लखनऊ-छपरा वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 5 मार्च से 17 मार्च 2025 तक सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़कर) चलेगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।
होली के समय बिहार जाने वाली ट्रेनों में हर साल जबरदस्त भीड़ होती है, जिससे कन्फर्म टिकट मिलना चुनौती बन जाता है। यात्रियों को वेटिंग टिकट या महंगे यात्रा विकल्प अपनाने पड़ते हैं। इसी समस्या को हल करने के लिए रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को चलाने का फैसला किया है।
लखनऊ से छपरा गाड़ी संख्या 02270 लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुल्तानपुर (4:07 PM), वाराणसी जंक्शन (6:25 PM), गाजीपुर सिटी (7:35 PM), बलिया (8:25 PM) और सुरेमनपुर (8:57 PM) होते हुए रात 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी।छपरा से लखनऊ गाड़ी संख्या 02269 छपरा से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सुरेमनपुर (11:37 PM), बलिया (12:07 AM), गाजीपुर सिटी (1:01 AM), वाराणसी जंक्शन (2:35 AM) और सुल्तानपुर (4:50 AM) होते हुए सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।