NEWSPR डेस्क। पटना अवैध बालू उत्खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बालू की अवैध खुदाई, लदाई, ढुलाई और इसको लेकर होने वाली हिंसक झड़पों को रोकने की कवायद के तहत पटना जिला प्रशासन की ओर से एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई। इसमें सामान्य प्रशासन (पटना जिला) और पटना जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बिहटा और मनेर के दियारा इलाके में पुलिस चेकपोस्ट स्थापित करने के साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वायड का गठन करने का निर्णय लिया गया। ताकि इन इलाकों से बालू की अवैध निकासी रोकी जा सके। साथ ही दो गैंग सिपाही और फौजी गुट के बीच बालू घाटों पर अपना-अपना आधिपत्य जामाने को लेकर आए दिन होने वाले हिंसक झड़प पर लगाम लगाई जा सके।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर सिपाही गुट और फौजी गुट के बीच वर्चस्व को लेकर दोनों तरफ से 29 सितंबर को तकरीबन 50 राउंड फायरिंग हुई थी। इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई थी। उच्चस्तरीय बैठक के दौरान सीनियर एसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि सख्त तरीके से दोनों गैंग (सिपाही और फौजी) पर नकेल कसने के उद्देश्य चिन्हित बालू घाटों के आसपास संयुक्त चेकपोस्ट स्थापित करने और उसमें सहयोग करने के लिए जिला सामान्य प्रशासन ने स्वयं संपर्क किया है। ताकि मनेर के दियारा और बिहटा के इलाके में बालू माफियाओं के साथ सख्ती के साथ निपटा जा सके। दो गुटों के बीच होने वाले खूनी संघर्ष पर भी विराम लग सके।
एसएसपी ने कहा कि उन्होंने संयुक्त चेकपोस्ट स्थापित करने के अलावा फ्लाइंग स्क्वायड का गठन करने जिसमे जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग व खनन विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल हों का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया है। बातचीत को आगे बढाते हुए एसएसपी ने कहा कि अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं पर एफआईआर करने का पावर खनन विभाग को है। पुलिस सीधे तौर पर माफियाओं और उनके गुर्गों पर कार्रवाई नहीं कर सकती। इसके अलावा परिवहन विभाग को यह अधिकार और पावर मिला हुआ है कि ओवरलोड वाहनों को जप्त करे और सम्बंधित लोगों पर कार्रवाई कर सके। इन विभागों द्वारा किए गए कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन हर समय तैयार है।
एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पहले फेज में बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर पटना जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन का संयुक्त चेकपोस्ट स्थापित किया जाएगा। इस चेकपोस्ट के जरिये निकटवर्ती भोजपुर, सारण और पटना जिले के बालू घाटों पर नजर रखी जा सकेगी। आगे कहा कि मनेर क्षेत्र के बालू घाटों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। जमीन उपलब्ध होते ही दूसरा चेकपोस्ट स्थापित कर दिया जाएगा। इन चेकपोस्ट पर 24×7 पुलिस पेट्रोलिंग करती रहेगी।