बिहार में होगी फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग, सरकार करेगी विशेष व्यवस्था…

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अगर बात करें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली की तो सभी की हालत धीरे-धीरे ठीक होती जा रही है। वहीं बिहार में अब फिल्म बनाने की तैयारी भी शुरू होगी। बिहार सरकार ने फिल्म और वेब सीरीज आदि की शूटिंग के लिए निर्माताओं को लोकेशन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

दरअसल, बिहार सरकार ने राज्य में फिल्म प्रोत्साहन नीति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म, सीरियल, वेब सीरीज आदि की शूटिंग के लिए निर्माताओं को उपयुक्त लोकेशन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत, फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को राज्य के वन क्षेत्र, नदियाँ, तालाब, झरने, पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों के साथ-साथ सरकारी इमारतों में भी फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति दी जाएगी।

वहीं लोकेशन उपलब्ध कराने के एवज में निर्माताओं से पैसे भी लिए जाएंगे। साथ ही न्यूनतम दर पर सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम ने सभी जिलों से मौजूद परिसंपत्तियों की रिपोर्ट मांगी है। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम ने भवन निर्माण विभाग के साथ-साथ वन विभाग और राजस्व विभाग को भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा है। इस रिपोर्ट में यह बताना होगा कि संपत्तियों के उपयोग के लिए शूटिंग की अनुमति किस स्तर के अधिकारी देंगे। साथ ही, शूटिंग के लिए प्रोड्यूसर्स को शुल्क के रूप में कितनी राशि जमा करनी होगी, इसकी जानकारी भी देनी होगी।

इधर निगम सारे लोकेशन की फोटो और मौजूद परिसंपत्तियों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्मकारों को कथानक की आवश्यकता के अनुसार फार्म हाउस, पुराने भवन, डाकबंगला, अतिथि गृह, पार्क, तालाब, स्कूल, अस्पताल, पुलिस चौकी आदि की आवश्यकता होती है। इस नीति के तहत ऐसे स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने की बात की गई है।

4 अक्टूबर को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित सशक्त समिति की बैठक में सभी विभागों को अपनी परिसंपत्तियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था। इसके तहत, भागलपुर में स्थित इमारतों और अन्य स्थलों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके बाद सूची बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी।

Share This Article