अब बाद में लीजिएगा नीतीश कुमार के सुरक्षा गार्ड्स ने पत्रकारों को रोका

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री मधुबनी जिले के दौरे पर हैं। यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने पत्रकारों को आगे बढ़ने से रोका।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार, 27 जनवरी को मधुबनी जिले से अपनी समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। जिले में आगमन पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री निरीक्षण स्थल पर लगाए गए सरकारी स्टॉलों पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से योजनाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभ को लेकर फीडबैक भी लिया। इसके अलावा पंचायत भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई।

इसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हल्का असहज माहौल देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स पत्रकारों को आगे बढ़ने से रोकते नजर आए। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायत भवन के अंदर मौजूद थे, उस समय बाहर खड़े पत्रकार उनकी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा घेरे में तैनात कर्मियों ने मीडिया को कवरेज से रोक दिया। एक सुरक्षाकर्मी ने हाथ के इशारे से पत्रकारों को पीछे हटने को कहा और बोला, “हो गया भाई, अब बाद में लीजिए।” इसके बाद मीडिया कर्मी बाहर ही खड़े होकर इंतजार करते नजर आए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा का दूसरा चरण कुल तीन दिनों तक चलेगा, जो 27 जनवरी से 29 जनवरी तक निर्धारित है। इसके बाद बिहार विधानसभा सत्र के कारण यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी, जबकि सत्र समाप्त होने के बाद यात्रा दोबारा शुरू होगी।

Share This Article