मोतिहारी पुलिस ने इन दिनों एक अनूठी व सराहनीय पहल की शुरुवात की है जिससे एक तरफ जिले में हो रहे शादी समारोह में न तो होगी हर्ष फायरिंग की घटनाएं और न होगी शराब पार्टी और न ही होगी किसी बहन बेटियों के साथ अश्लील हरकत और ना होगी किसी बहन को शादी में विघ्न बाधा की चिंता क्योकि अब मोतिहारी पुलिस ने ठाना है,बहु बेटियों की सुरक्षित शादी ब्याह करवाना है ।जी हां मोतिहारी एसपी ने इस अनूठी पहल की शुरुवात की है जहां उन्होंने लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षो को आदेशित किया है कि जिन जिन लोगो ने अपनी बहन बेटियों की शादी को लेकर सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है , पुलिस उनके शादी समारोह में सशस्त्र बल के साथ मौदूद रहेंगे और शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले ,,अश्लीलता पडोसने वाले व शादी में शराब पार्टी करने वाले और विघ्न बाधा डालने वाले लोगो की खोज खबर तो लेंगे ही साथ मे ऐसे लोगो को चिनिहित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी बहना की शादी में कोई अड़चन नही आए ।।
इसका सकारात्मक असर भी दिखने लगा है.तस्वीरें देखिये कैसे यहां के शादी समारोह में पुलिस बल निगेहबानी कर रहे है और लड़के व लड़की पक्ष के लोगो से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछ रहे है और उन्हें बेफिक्र होकर शादी को धूमधाम व उल्लासपूर्वक करने का आश्वाशन दे रहे है ।।तस्वीरें मोतिहारी शहर व जिले के अन्य शादी समारोह की है जहां आप देख सकते है कि कैसे यहां के पुलिस वाले शादी समारोह में पहुंचकर शादी समारोह का जायज ले रहे है और दोनो पक्षो से मिलकर उनका कुशल क्षेम ले रहे है और उन्हें सुरक्षा की गारंटी दे रहे है ।सुनिये इस संबंध में पूछे जाने पर छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने क्या कुछ जानकारी दी है.