NEWSPR डेस्क। पटना विश्वविद्यालय के बदहाल स्थिति, नामांकन प्रक्रिया में बिहार बोर्ड के छात्रों के साथ भेदभाव के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई ने पटना कॉलेज वीसी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शिक्षकों की घोर कमी, जर्जर छात्रावास, छात्राओं की असुरक्षा, महिला छात्रवास की कमी, प्लेसमेंट सेल का नहीं होना, वोकेशनल कोर्स में छात्रों से ज्यादा रकम वसूलना, तमाम मांगो को लेकर आज घेराव किया।
पटना विश्वविद्यालय के बाहर हजारों की तादाद में छात्र यूनियन संगठन जमा हुए और वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने अशोक राजपथ में यातायात को भी बाधित किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समाझाने की कोशिश की और बाद में समझाकर वीसी से मुलाकात करवाया।