पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी उड़ानों की संख्या, अब रोजाना 86 फ्लाइट्स की आवाजाही, जानें नया टाइम-टेबल

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- पटना एयरपोर्ट की नई उड़ान समय-सारिणी (Flight Timetable) मार्च से प्रभावी हो गई है। अब हर दिन 86 विमानों की आवाजाही होगी। हालांकि, इस बार देवघर के लिए कोई उड़ान शामिल नहीं की गई है। सुबह की पहली फ्लाइट 7:10 बजे कोलकाता से पहुंचेगी, जबकि अंतिम विमान रात 10:45 बजे बेंगलुरु से लैंड करेगा। यह विमान 11:25 बजे बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेगा। दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट रात 10:40 बजे रवाना होगी। नए शेड्यूल में कुल 8 अतिरिक्त विमानों को जोड़ा गया है। इसमें चार प्रमुख एयरलाइंस—इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल हैं।

अप्रैल से कुछ नई एयरलाइंस भी सेवाएं शुरू कर सकती हैं। इसके अलावा, पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी अप्रैल में चालू होने की संभावना है।पटना एयरपोर्ट पर मार्च महीने के लिए नया विमान शेड्यूल जारी हो गया है। इसमें कुल 86 विमानों की आवाजाही होगी। यह पिछले शेड्यूल से 8 ज्यादा है। देवघर के लिए कोई उड़ान इस शेड्यूल में नहीं है। सुबह का पहला विमान 7:10 बजे कोलकाता से आएगा। रात का आखिरी विमान 10:45 बजे बेंगलुरु से आएगा और 11:25 बजे वापस बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा। दिल्ली के लिए आखिरी विमान रात 10:40 बजे रवाना होगा। चार एयरलाइन्स इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस इस शेड्यूल में शामिल हैं। अभी कोई नई एयरलाइन नहीं जुड़ी है, लेकिन उम्मीद है कि अप्रैल से कुछ नई कंपनियां अपनी सेवाएं शुरू कर सकती हैं। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का काम भी अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि यह अप्रैल में शुरू हो जाएगा।

पटना एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा उड़ानें दिल्ली रूट पर संचालित होंगी, जहां हर दिन 26 फ्लाइट्स की आवाजाही होगी। दिल्ली से पटना आने वाली पहली फ्लाइट सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी, जबकि पटना से दिल्ली के लिए पहली उड़ान सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। अन्य प्रमुख रूटों की बात करें तो कोलकाता के लिए 4, बेंगलुरु के लिए 6, मुंबई और हैदराबाद के लिए 4-4, जबकि भुवनेश्वर और अहमदाबाद के लिए 2-2 जोड़ी उड़ानें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा, रांची, लखनऊ, पुणे और गुवाहाटी के लिए 1-1 जोड़ी विमान उपलब्ध रहेंगे।

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, और यात्रियों के लिए नई सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि, कुछ कार्य अप्रैल के बाद भी जारी रहने की संभावना है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को अप्रैल में नई एयरलाइंस से प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। इस बार का नया शेड्यूल यात्रियों के लिए पहले से ज्यादा सुविधाजनक होगा, खासकर दिल्ली जैसे व्यस्त रूट पर अतिरिक्त उड़ानों से सफर और आसान बनेगा। नए टर्मिनल के चालू होने से एयरपोर्ट की क्षमता में वृद्धि होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, देवघर के लिए उड़ानें बंद रहने से कुछ यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

Share This Article