NEWSPR डेस्क। पटना के अस्पतालों में इन दिनों वायरल फीवर की मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण होने की आशंका बढ़ गई है। वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों की अब कोरोना जांच होगी। कोरोना सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच में सीटी वैल्यू भी निकाला जायेगा ताकि कोरोना के पॉजिटिव केसों से संक्रमण का आकलन किया जा सके। वहीं, संदिग्ध मरीज व लगातार 10 दिन से वायरल की चपेट में आये लोगों की दोबारा सैंपल लेकर जांच करने का भी निर्देश जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा तीसरी लहर से बचने के लिए सारे जतन किये गये हैं। पहले से ही कोरोना संक्रमण को रोकने की रणनीति बनायी गयी है। ऐसे में इस समय वायरल बुखार, डायरिया के लक्षणों में कोरोना की घुसपैठ का पहले ही पता लगाया जायेगा।
पटना जिले में कोरोना पॉजिटिव केस एक-दो में ही सिमट गये हैं, लेकिन वायरल केसों के सीटी वैल्यू व आर नॉट वैल्यू जांच से कोरोना संक्रमण व उसके फैलाव का अंदाजा लगाया जा सकेगा।