काली पूजा में जागरण के नाम पर अश्लीलता का तमाशा

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर काली मंदिर परिसर में काली पूजा के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर अश्लीलता का नंगा नाच देखने को मिला. पुलिस के सामने ही बार बालाओं ने मंच पर अश्लील ठुमके लगाए, और धार्मिक आयोजन की पवित्रता को ठेस पहुंचाई.इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों का भारी जनसमूह उपस्थित था, जो यह देखकर स्तब्ध रह गए कि आधा दर्जन पुलिसकर्मी, जिनकी जिम्मेदारी थी शांति व्यवस्था बनाए रखना, वे मंच के पास बैठकर पूरे आयोजन का “आनंद” लेते नजर आए.

पुलिस द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों पर कोई अंकुश न लगाने से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है.इस कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर अश्लील नृत्य के दृश्य देखकर ग्रामीणों ने इसे देवी की पूजा का अपमान बताया. उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें हमारे समाज की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के प्रति गंभीर अपमान हैं. ग्रामीणों का मानना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियां अनैतिक और निंदनीय हैं.पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कुछ जागरूक नागरिकों ने कहा कि यदि पुलिस ही इस तरह की अश्लीलता का मौन समर्थन करेगी, तो समाज में अनुशासन और नैतिकता का क्या होगा. ऐसे धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता का प्रदर्शन हमारी संस्कृति को कमजोर करता है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Share This Article