सडक पर उतरे अधिकारी, लॉकडाउन उल्लंधन करने वालों पर की कार्रवाई

Sanjeev Shrivastava


संतोष कुमार गुप्ता, लखीसराय
लखीसराय: जिले मे कोरोना संक्रमण सरकारी दफ्तर से लेकर शहरी एवं ग्रामीण ईलाके मे तेजी से दस्तक दे रही है। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने जिले मे 13 जूलाई से 19 जूलाई तक लॉकडाउन लागू किया है। इस दौरान लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है बावजूद इसके लोग लापरवाह बने है।

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय एवं कबैया पुलिस सड़क पर उतरी और लॉकडाउन उल्लंधन करने वालों पर कार्रवाई किया। इस दौरान दो दुकानों को सील किया गया साथ हीं बिना मास्क लगाए घुम रहे लोगों से जूर्माना वसूला गया। पुलिस ने लाठियां भी चटकाई। एसडीओ मुरली प्रसाद ने जिलेवासियो से लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।

Share This Article