ट्रक मालिकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे हैं अधिकारी, मुजफ्फरपुर से ऑडियो वायरल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सोशल मीडिया में बहुत तेजी से एक ऑडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये ऑडियो मुजफ्फरपुर माइनिंग विभाग के एक अधिकारी और ट्रक मालिक के बीच के बातचीत की है. वायरल ऑडियो में माइनिंग विभाग के अधिकारी से ट्रक मालिक गिड़गिड़ा रहा है, और कम पैसे लेने की विनती कर रहा है.

जबकि अधिकारी ट्रक मालिक के एकाउंट से जबरन 2 लाख रुपए वसूली कर चुका है. फिर भी और वसूली के लिए आगे मिलने की बात कर रहा. अधिकारी इस ऑडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि सरकारी दबाव है. उसे हर हाल में लगभग 2 करोड़ 48 लाख रुपए वसूली करके टारगेट पूरा करना है. भले वो किसी प्रकार से क्यों न पूरा करे. इसलिए वो ट्रक मालिक के एकाउंट से जबरन 2 लाख रुपए ले लिए हैं.

ऐसे ही रहा तो ट्रक मालिकों को घर तक बेचना पड़ सकता है:-

ट्रक मालिक वायरल ऑडियो में आर्थिक हालात का हवाला देते हुए अधिकारी से कहता है कि यही स्थिति रही तो घर तक बेचकर सरकार को देना पड़ जाएगा. कहाँ से ट्रक चला पाएंगे. सर कुछ रहम करें. फिर जवाब देते हुए अधिकारी ट्रक ऑनर की बातों को मानने से इंकार कर देता है.

गौरतलब है कि बिहार में ट्रक मालिकों की स्थिति लॉकडाउन के बाद से कुछ खास ठीक नहीं है. और साथ ही खराब सड़कों की वजह से अब उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में अधिकारियों के द्वारा सरकारी टारगेट को पूरा करने के लिए अवैध वसूली का खेला भी जारी हो गया है. जिससे ट्रक मालिक काफी परेशान हैं.

चन्द्रमोहन की स्पेशल रिपोर्ट

Share This Article