बाप रे! दिल्ली से भी अधिक हुआ पटना में वायु प्रदूषण, राजधानी का AQI लेवल 295 रहा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी में एक बार फिर से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगी है। लोग राहत की सांस नहीं ले रहे है। बुधवार को दिल्ली से अधिक पटना की हवा प्रदूषित मापी गई। पटना का AQI लेवल 295 रहा, जबकि दिल्ली का 283. जनवरी माह में पहली बार 20 जनवरी को दिल्ली से अधिक पटना के AQI लेवल अधिक पाया गया है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक कहता है कि 201-300 तक AQI लेवल रहने पर उस जगह की हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए खराब है। वहीं शहर के तारामंडल, ईको पार्क और दानापुर डीआरएम ऑफिस एरिया में AQI लेवल बहुत खराब है।

इस एरिया में रहने वाले लोग अधिक प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। इसके अलावा गांधी मैदान, बीआईटी मेसरा और पटना सिटी में AQI लेवल खराब है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article