वैशाली में बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, लोगों ने किया सड़क जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में बाइक की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना महुआ चकसिकंदर सड़क पर ओस्ती भूतनाथ चौक के पास की है। जिसके बाद विरोध में लोगों ने महुआ-हाजीपुर सड़क को कन्हौली उनतहा के पास जामकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने शव को रखकर 3 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया

मृतक 65 वर्षीय राम पुनीत साह हसनपुर ओस्ती पंचायत के ओस्ती वार्ड संख्या 09 का रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि राम पुनीत साह पानी लेकर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम से शव आते ही लोग आक्रोशित हो गए और पहले तो महुआ चकसिकंदर सड़क को ओस्ती भूतनाथ चौक के पास जाम किया। बाद में वे सभी शव को लेकर महुआ हाजीपुर सड़क पर कन्हौली उनतहा के पास पहुंच गए और एसएच 49 को 3 घंटे तक जाम कर दिया।

इधर सूचना पर जाम छुड़ाने के लिए पहुंची पुलिस पर लोग टूट पड़े। इस बीच पुलिस को पीछे हटना पड़ा। कई बार पुलिस लोगों को समझाने और शव को हटाकर जाम खोलने के लिए पहुंची पर उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना पड़ा करना पड़ा। यहां पुलिस को आक्रोशित महिलाओं के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा। महिलाएं उन पर टूट पड़ी। लोगों का कहना था कि मृतक के बगलगीरर द्वारा ही बाइक से ठोकर लगी है। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र रामानंद साह द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद बाइक चालक की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

वैशाली से प्रिंस की रिपोर्ट

Share This Article