NEWSPR डेस्क। गोपालगंज शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी के लिए ऑडी कार इस्तेमाल होने लगी है, ताकि पुलिस और उत्पाद टीम को शक नहीं हो सके. मामला गोपालगंज का है, जहां यूपी से ऑडी कार में शराब की तस्करी हो रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने कार को जब्त करते हुए वाहन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी बैरियर पर वाहनों की जांच की जा रही थी. शनिवार को वाहन जांच के दौरान ही उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक ऑडी कार की तलाशी ली गयी, जिसमें से 14 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब के साथ 25 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद की गयी. पुलिस ने तत्काल कार को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के प्रेम किशोर तथा चुन्नू चौधरी बताये जा रहे हैं.
गिरफ्तार तस्करों पर उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उधर, उत्पाद ने बताया कि दोनों लोग कार की रिपेयरिंग को लखनऊ ले गये थे और वहां से उसपर शराब की बोतलें रखकर चले थे. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है कि इसके पहले शराब तस्करी में लिप्त हैं या नहीं. गोपालगंज में इसके पहले भी ऑडी कार, सफारी, फॉच्यूनर समेत महंगी गाड़ियां शराब की तस्करी में पकड़ी जा चुकी है.
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने गश्ती के दौरान अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच के क्रम में 1089 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी तथा एक कार भी जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट पुलिस सासामुसा के पास एनएच 27 पर वाहन जांच कर रही थी.
इस दौरान सासामुसा दाहा पुल के पास एक मैजिक गाड़ी की तलाशी में 550 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. वहीं, पूर्वी चंपारण जिणे के कल्याणपुर थाने के मननपुर गांव के मंजूर आलम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कुचायकोट पुलिस ने सीमावर्ती जलालपुर तीनफेड़िया रोड पर वाहन जांच में एक स्विफ्ट कार की तलाशी में 539 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए बैकुंठपुर के जिग्नेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.