बिहार दिवस पर कहलगांव में स्कूली बच्चो के बीच होगी प्रतियोगिता कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

Patna Desk

भागलपुर कहलगांव में बिहार दिवस 2025 को धुमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है इसको लेकर कहलगांव के विभिन्न विद्वालयो में बच्चो के बी कई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जोगा साथ ही कहलगांव के शारदा पाठशाला मैंदान में 22-24 मार्च तक आयोजित किया जाना है उक्त बाते अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अघ्यक्षता में आयोजित हाने वाली बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी व नगर के लोगो से कही उन्हौने कहा कि सारे कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी होगें साथ ही इसकी मोनेंटरींग प्रखंड विकास पदाधिकारी कहलगांव करेंगें उन्हौने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सरकारी कार्यालय व संस्थानो को रंगीन बल्वो से सजाया जायेगा साथ ही स्कूली बच्चो के बीच कार्यक्रम कराकर मुख्य समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान में आयोजित किये जायेगें।

जिसमें प्रतियोगिता के सफल बच्चो को पुरस्कृत किया जायेगा उन्हौने बताया कि इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है उन्हौने कवि संम्मेलन व स्थानीय कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये जाने की बात भी बताई उन्हौने कहा कि कार्यक्रम संघ्या साढे 6 बजे से प्रारंभ कर 8-9 बजे तक समाप्त कर दिया जायेगा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत भी मंच से किया जायेगा साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टॉलो को भी लगाया जायेगा बैठक में डीसीएलआर मो0 सरफराज,एसडीपीओ कल्यान आनंद,बीडीओ रवि रंजन,सीओ सुप्रिया, जिप सदस्या नाजनी नाज,नप अघ्यक्ष संजीव कुमार, सहीत भारी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे एसडीओ ने बताया कि विक्रमशिला महोत्सव के प्रस्ताव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है जल्द इसके तिथि कि घोषणा की जायेगी.

Share This Article