पटना: दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में उनके पुत्र और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरी तरह से अपने पिता की यादों को समर्पित है। चिराग ने कहा, “राजनीतिक रूप से आज मेरे लिए यह दिन किसी बयान या घोषणा का नहीं, बल्कि अपने पिता के आदर्शों और उनके सपनों को याद करने का है।
”चिराग पासवान ने अपने पिता के विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि रामविलास पासवान का सपना था एक समृद्ध और विकसित बिहार का, और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश और समर्पण के साथ जनता के बीच जाएंगे और विकास के मुद्दे को प्राथमिकता बनाए रखेंगे।हालांकि, जब मीडिया ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सवाल पूछे, तो चिराग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बिना जवाब दिए वहां से निकल गए।बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग पर चर्चा लगातार तेज हो रही है। ऐसे में चिराग पासवान की यह चुप्पी राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलों को जन्म दे रही है, जिससे आगामी चुनावी समीकरणों को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।