अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चे, महिला और युवाओं में दिखा जोश, योग करते आए नजर

Patna Desk

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सेलिब्रेट जहां पूरा विश्व कर रहा है । हर और लोग योग कर इसके फायदा बता योग दिवस को एक सार्थकता दे रहे है ।वैसे में मुंगेर जो की वैश्विक पटल पर योग को जन जन तक पहुंचा योग को लोगों के जीवन पद्धिति से जोड़ दिया है। यहां योग नगरी मुंगेर में योग दिवस की छटा ही अलग है ।

मुंगेर में योगाश्रम से लेकर घरों और मैदानो तक योग को किया जा रहा है । हम बात कर रहे है योगाश्रम की तो जहां के पादुका दर्शन में स्वामी शाश्वत के द्वारा लोगों को योग की विभिन्न मुद्राओं को करके बताया जा रहा है। तो मुंगेर यूनिवर्सिटी के प्रांगण में योग गुरुओं के द्वारा योग दिवस मनाया जा रहा है जहां कुलपति से लेकर कर्मियों और युवाओं को योग के एक से एक आसन और प्राणायाम करके लोगों को योग के फायदे बताए जा रहे है तो मुंगेर किलकारी बाल भवन में भी बच्चों को जन औषधि के बैनर तले योग शिक्षकों के द्वारा योग शिक्षा दे विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। योग गुरुओं के अनुसार आज के समय में योग को
जीवन में आत्मसात करने की आज आवश्यकता है । आज संकल्प ले की पहले योग उसके बाद जलपान करेगें । योग को जीवन पद्धति में उतार अपने को निरोग बनायेगें ।

Share This Article