राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर CMD संजीव श्रीवास्तव ने चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं

Patna Desk

पटना, 1 जुलाई 2025 — राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने समर्पित चिकित्सकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को सराहा।

अपने संदेश में संजीव श्रीवास्तव ने कहा,”डॉक्टर हमारे समाज के ऐसे सच्चे नायक हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दिन-रात जनसेवा में लगे रहते हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस, उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करने का दिन है, जिनके अथक प्रयासों से समाज स्वस्थ और सुरक्षित बना रहता है।”उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि चिकित्सक ही समाज की असली रीढ़ हैं। उनके धैर्य, परिश्रम और मानवता के प्रति समर्पण के लिए हम सभी उनके ऋणी हैं।

Share This Article