नए साल पर अनजान नंबरों से मिलने वाले व्हाट्सएप या सोशल मीडिया संदेशों को सावधानीपूर्वक जांचें। कटिहार साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में एक जागरूकता अभियान शुरू किया है, ताकि लोगों को साइबर ठगी से बचाया जा सके।पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी नए साल की बधाई या शुभकामना संदेशों के बहाने ठगी का जाल बिछा रहे हैं। ऐसे संदेशों में एक लिंक भेजा जाता है, जिस पर क्लिक करने से आपका मोबाइल हैक हो सकता है।
इससे ठग आपके फोन का सारा डेटा चुरा सकते हैं और आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।कटिहार साइबर थाना पुलिस ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर लोगों को इस खतरे के बारे में जागरूक कर रही है। साइबर डीएसपी ने बताया कि नए साल पर गिफ्ट कूपन और ऑफर के नाम पर भी साइबर अपराधी सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहें और संदिग्ध संदेशों से बचें।