टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूटकर रोने लगे नेताजी , महागठबंधन के प्रत्याशी को हराने की खाई कसम…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई नेताओं को टिकट नहीं मिलने से झटका लगा है. बेटिकट होने का गम और दर्द इतना है कि वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहे हैं. ऐसे ही एक आरजेडी नेता को जब टिकट नहीं मिला तो वह फूट-फूटकर रोने लगे.

आपको बता दें कि आरजेडी नेता सुरेश यादव रक्सौल से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन यह सीट महागठबंधन में बंटवारे के बाद कांग्रेस के पास चली गई. जिसके बाद सुरेश यादव अपने गम को बर्दाश्त नहीं कर पाएं और फूट-फूटकर रोने लगे. उनके रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

वही सुरेश यादव ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. वह 2005 से आरजेडी में सक्रीय नेता रहे है. लेकिन उनके साथ धोखा किया गया है. उनको टिकट नहीं मिला है. लेकिन वह महागठबंधन के उम्मीदवार को हराने की कसम खाते हैं. वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. क्षेत्र की जनता उनके साथ है.

 

Share This Article