NEWSPR डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले दौर के मैच लगातार चल रहे हैं इसके सुपर 12 राउंड का आगाज 23 अक्टूबर को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के साथ होगा लेकिन टूर्नामेंट में चर्चा और आकर्षण का केंद्र भारत पाकिस्तान मुकाबला बना हुआ है। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ंत के साथ अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेंगी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली मैच का विरोध भी होना शुरू हो गया है।
भारत-पाक के बीच होने वाली मैच के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन किया गया। लोगों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर भारत सरकार से मैच रद्द करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों को कहना है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी बिहारियों को अपना निशाना बना रहे हैं, उनकी हत्या कर रहे हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए। लोगों ने मैच रद्द करने की मांग को लेकर लिखे बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।