भागलपुर बिहार यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भागलपुर पहुंचे भागलपुर पहुंचने पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी को पता है कि सत्ता में नहीं आएंगे इसलिए अर्नगल बयान दे रहे हैं.
बीएससी के अभ्यर्थी के ऊपर बड़ी सहानुभूति जाता रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि उनके पिता लालू प्रसाद के शासनकाल में बीपीएससी बंद हो गया था बिहार के लोगों को झांसा देकर सत्ता में आने का कोशिश कर रहे हैं लेकिन तेजस्वी सत्ता में आने वाले नहीं है।