भागलपुर, भारतीय जनता पार्टी ने एक तरफ जहाँ 46 वां स्थापना दिवस भागलपुर रानी तालाब स्थित भाजपा जिला मुख्यालय कार्यालय में 7 अप्रैल सोमवार को धूमधाम से मनाया वहीं दूसरी तरफ भागलपुर विधानसभा चुनाव में भागलपुर से सीट को लेकर इस बार भारतीय जनता पार्टी को सीट मिलेगी या जनता दल यूनाइटेड को यह भी चर्चा का विषय बना रहा.
स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत में भागलपुर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने ध्वजारोहण किया, फिर कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अलावे वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए गए, उसके साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प दिया गया, वहीं भारतीय जनता पार्टी को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कई बिंदुओं पर वार्ता हुई वही कार्यक्रम के दौरान एक-एक कर सभी नेताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। सबों के विचार में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की चर्चा के साथ साथ विधानसभा चुनाव में भारी बहुपद से भागलपुर की सीट मजबूत करने के बातें हो रही थी ,कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह के अलावा दर्जनों भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।