भागलपुर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हर कोई उत्साहित हैं, एक ओर शहर में स्वच्छता ही सेवा का अभियान चलाकर, तो कही पीला अक्षत लेकर, तो कही मैराथन का कार्यक्रम, तो कही महिलाओं ने अपनी हाथों मेहंदी लगाकर मोदी जी के भागलपुर में आने का इंतजार कर रहे है।एक फाउंडेशन की मदद से अन्तर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर उनके स्वागत के लिए अंग प्रदेश भागलपुर के नाथनगर स्थित कर्ण गढ़ पर 50 टन रेत का उपयोग करते हुए 20 फिट ऊंचे पीएम की एक अनोखी मूर्ति बनाकर अभिनंदन किया है। इसे बनाने में मधुरेंद्र को 12 घंटे का समय लगा। इस जटिल रेत कलाकृति में प्रधानमंत्री मोदी की विस्तृत छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत और भागलपुर में आपका स्वागत है’ संदेश अंकित है सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की इस कलाकृति को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी है।
कई लोग अपने मोबाइल फोन से फोटो और सेल्फी लेते नजर आने लगे जिससे यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। यह कलाकृति अंग प्रदेश के दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है मौके पर उपस्थित राजनीतिज्ञ हस्तियों, शिक्षाविदों व प्रबुद्ध लोगों ने मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई भी दी।