पटना, चैती छठ पूजा के पावन अवसर पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और न्यूज़पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
संजीव श्रीवास्तव ने कहा, “छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में आस्था, समर्पण और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। यह महापर्व हमें परिवार, समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों की याद दिलाता है। भगवान भास्कर और छठी मैया सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।”
उन्होंने इस अवसर पर छठ व्रतियों के कठिन तप और समाज में इस पर्व की अनूठी सांस्कृतिक विरासत को नमन किया। बता दे छठ पूजा विशेष रूप से सूर्योपासना का पर्व है, जिसमें व्रती 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखते हैं और गंगा-यमुना जैसी पवित्र नदियों या तालाबों के किनारे अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की आराधना करते हैं।