पटना: मुहर्रम के अवसर पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) संजीव श्रीवास्तव ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मुहर्रम का यह पवित्र महीना बलिदान, धैर्य और इंसानियत की मिसाल है, जो हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि “मुहर्रम हमें हजरत इमाम हुसैन के बलिदान की याद दिलाता है, जो सच्चाई के लिए डटे रहे और अन्याय के सामने झुके नहीं। यह महीना हमें आपसी भाईचारा, शांति और सहिष्णुता का संदेश देता है।”उन्होंने सभी से आपसी सौहार्द और एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों और समुदायों के लोग इस अवसर पर एक-दूसरे के साथ प्रेम और सम्मान के साथ पेश आएं।पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर की ओर से भी सभी नागरिकों को मुहर्रम की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।