NEWSPR डेस्क। भारतीय शास्त्रीय संगीत के विश्व विख्यात गायक पंडित जसराज जी की आज जयंति है। इस मौके पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पंडित जसराज जी का जन्म 28 जनवरी 1930 को हिसार, हरियाणा में हुआ था। उनका पूरा नाम संगीत मार्तंड जसराज था। उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जिसे 4 पीढ़ियों तक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत को एक से बढ़कर एक शिल्पी देने का गौरव प्राप्त है। उनके पिता का नाम पंडित मोतीराम जी था, जो स्वयं मेवाती घराने के एक विशिष्ट संगीतज्ञ थे। दिग्गज शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने अनूठी उपलब्धि हासिल की है।शास्त्रीय गायक ने हाल में अंटार्कटिका के दक्षिणी ध्रुव पर अपनी प्रस्तुति दी थी । इसके साथ ही वह सातों महाद्वीपों में कार्यक्रम पेश करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने बीती 8 जनवरी को अंटार्कटिका तट पर ‘सी स्प्रिट’ नामक क्रूज पर गायन कार्यक्रम पेश किया।।
मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने पहली बार सन 2008 में रिलीज़ हिंदी फ़िल्म के एक गीत को अपनी आवाज दी है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘1920’ के लिए उन्होंने अपनी जादुई आवाज में एक गाना गाया है। पंडित जसराज ने इस फ़िल्म के प्रचार के लिए बनाए गए वीडियो के गीत ‘वादा तुमसे है वादा’ को अपनी दिलकश आवाज दी है। जसराज जी को पद्म विभूषण से भी नवाजा गया है। इनकी मृत्यु 90 वर्ष की उम्र में 17 अगस्त 2020 को कार्डियक के कारण हुई।