NEWSPR डेस्क। भागलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लाजपत पार्क में उनके प्रतिमा पर मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने माल्यार्पण और पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया। इस कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस को चाहने वाले कई लोग उपस्थित रहे।
वहीं मौके पर मीडिया से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे नेता थे जो देश को एक सूत्र में बांध कर रखते थे। अगर नेताजी की चलती तो देश कभी टुकड़ों में नहीं बंटता। इस देश का बंटवारा नहीं होता, नेताजी के साथ धोखा ना हुआ होता तो शायद हमलोग आजादी और पहले हासिल कर लिए होते। हमें सुभाष चंद्र बोस पर गर्व है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जॉर्ज पंचम की प्रतिमा की जगह पर पहला हक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का ही था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करता हूं। आजादी के 70 साल बीत गए किसी के दिमाग में यह बात नहीं आई, परंतु हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को वहां स्थापित करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। देश के लोगों के दिल में खुशी की लहर है। नेताजी को जो सम्मान मिलना था वह सम्मान आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलाया।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह ,भागलपुर