समाजसेवी पंकज रंजन के जन्मदिन पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी बधाई और शुभकामनाएं, बताया- कोरोना काल का ‘मसीहा’

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के समाजसेवी पंकज रंजन का आज जन्मदिन है। उनके इस जन्मदिन पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के संकट काल में जहां कुछ लोगों ने अपनी इंसानियत को मारकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी में लगे थे, वहीं, कुछ लोग इस इंसानियत को धर्म मानकर अपना फर्ज भी निभा रहे थे। ऐसे लोग कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा से कम नहीं है। कुछ ऐसे ही लोगों में शामिल हैं पंकज रंजन।
पंकज रंजन पिछले लॉकडाउन से लेकर इस लॉकडाउन तक जनता के दर्द पर मरहम लगाने का काम किया था। वह अपने निजी कोष से जरूरतमंद लोगों तक घर-घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किये हैं। संकट के समय प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के लिये भोजन का इंतजाम करते थे। सेनेटाइजर, मास्क और दवाईयां बंटवाया करते थे।

 

 

Share This Article