भागलपुर सावन की पहली सोमवारी पर भागलपुर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, दूध, जल और धतूरा अर्पित कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन का महीना शिव भक्ति का सबसे पावन समय होता है और भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं मंदिरों में हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.