धनतेरस के मौके पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने सभी को दीं शुभकामनाएं

Patna Desk

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस के मौके पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएं दी.

धनतेरस के मौके पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आपके घर में धन की बरसात हो,शान्ति का वास हो,संकटों का नाश हो और लक्ष्मी मां हमेशा आपके साथ हों।आगे उन्होंने बताया की आज के दिन जहां भगवान धन्वंतरि माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा होती है तो वही मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि को भगवान विष्णु का अंश माना जाता है और इन्होंने ही संसार में चिकित्सा विज्ञान का प्रचार और प्रसार किया। इस दिन घर के द्वार पर तेरस दीपक जलाए जाने की प्रथा है।

Share This Article