भागलपुर,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज भागलपुर के समाहरनालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा खेल एवं कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भागलपुर की बालिकाओं को नायिका सम्मान से सम्मानित किया गया.
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाएं आज के समय में किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है सरकार भी उन्हें बराबर का दर्जा दे रही है चाहे कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और देश का मान बड़ा रही है, वहीं जिलाधिकारी ने खेल एवं कला क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को और बेहतर करने की बात करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी, नायिका सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल नगर आयुक्त सुश्री प्रीति अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के ऋतुराज प्रताप सिंह के अलावा कई अन्य पदाधिकारी व दर्जनों बालिका मौजूद थी।