नए साल पर ACS एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के नाम दिया संदेश: बच्चों को समय पर स्कूल भेजें

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने नववर्ष के अवसर पर राज्य के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक विशेष संदेश जारी किया। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में बधाई के साथ कुछ महत्वपूर्ण अपील भी की। उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था में सहयोग के लिए अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष में सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को नववर्ष की बधाई देता हूँ।

मैं सभी शिक्षकों से अनुरोध करता हूं कि इस वर्ष मन लगाकर सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ायें। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से उम्मीद रखता हूं कि वह भी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। साथ ही खेलकूद, म्यूजिक एवं सभी कलाओं में हुए अपना हुनर हासिल करेंगे। एस. सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षा का महत्व सभी को समझना चाहिए। अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में अधिक ध्यान देना और उन्हें समय पर स्कूल भेजना जरूरी है।

Share This Article