नव वर्ष के मौके पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता मुंडेश्वरी का किया दर्शन पूजन

Patna Desk

कैमूर,भगवानपुर नव वर्ष के पहले दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता मुंडेश्वरी का दर्शन पूजन किये। स्थानीय क्षेत्र के साथ-साथ दूरदराज के दर्शनार्थी भी शामिल थे। नव वर्ष के पहले दिन मंदिर का कपाट खुलने से पहले हीं दर्शनार्थियों की लंबी कतार मंदिर परिसर में लगी रही, जो कि संध्या आरती तक बनी रही। धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ का अंदाजा इस बात से भी लगाया सकता है, कि पहाड़ी सड़क वाले रास्ते में न्यास परिषद के कर्मी पूरे दिन वाहनों के जाम को छुड़ाते देखे गए। वहीं सीढ़ियों वाले रास्ते में भी दर्शनार्थियों की भीड़ की गतिविधि पूरे दिन देखी गई।

धार्मिक न्यास के कर्मियों ने बताया कि नवरात्र के तर्ज पर हीं फर्स्ट जनवरी को भी माता मुंडेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे दिन उमड़ी रही। अनुमान के मुताबिक संध्या करीब 4: बजे तक करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालु माता महामाया का दर्शन पूजन कर उनसे अपनी अपनी मौजूदा वर्ष अच्छी तरह से बीतने की मन्नतें मांग कर खुद के ठिकानों के लिए लौट रहे थें। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की लंबी कतार जगत जननी माँ मुंडेश्वरी के मंदिर परिसर में लगी हुई थी। धार्मिक न्यास के कोमियो ने बताया कि सड़क वाले रास्ते में जाम कुछ इस कदर लगता रहा कि दर्शन पूजन के लिए माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचने वाले कई पदाधिकारियों की वाहन भी जाम में फंसी रही। उन्होंने बताया कि नव वर्ष के मौके पर प्रत्येक वर्ष माता के धाम में जुटने वाली भीड़ का अनुभव से मौजूदा नव वर्ष के पहले दिन यहां पहुंचने वाले दर्शनार्थियों के सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिकोण से धार्मिक न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर तमाम जरूरतों को बीते साल के आखिरी हीं दिन व्यवस्थित कर लिया गया था। इसके अंतर्गत आदिशक्ति मंदिर तथा उसके परिसर के साथ-साथ धाम के विभिन्न हिस्सों में पुलिस पदाधिकारी व जवान तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। वहीं धार्मिक न्यास के कर्मी भी श्रद्धालुओं द्वारा माता मुंडेश्वरी का दर्शन पुजन कराने में पूरे दिन भीड़ से संघर्ष करते रहे। धाम ऊपर पहाड़ी मार्ग से जाने वाले रास्ते में धार्मिक न्यास के कर्मी निर्धारित प्वाइंटों पर वॉकी टॉकी लेकर एक दूसरे से संपर्क साधते रहे, ताकि वाहनों के जाम को नियंत्रित किया जा सके। मंदिर परिसर तथा धाम पहाड़ी के नीचे आईबी परिसर में कुल दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थें, जहां से माता के धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं पर नजर रखा जाता था। खबर लिखे जाने तक शाम के करीब 5 बजे धाम परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी।

Share This Article