भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में के नमामि गंगा घाट में एक आपद मित्र डुबे वहीं दूसरी तरफ कमरगंज गंगा घाट एक कांवरिया के डुबे शव की खोजबीन नहीं करने पर कांवरियों ने घंटों सड़क जाम कर डुबे शव की खोजबीन की मांग की तभी सड़क जाम को हटाने की बात कही वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल,सीओ रवि कुमार को मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर पदाधिकारियों से बातचीत कर डुबे लोगों को जल्द से जल्द शव की खोजबीन की बात कहीआपदा मित्र के छोटे भाई नीरभय कुमार ने बताया कि हमारे बड़े भाई आपदा मित्र अभय राज उम्र 23 वर्ष पिता पप्पू शर्मा साकिन नगर परिषद सुल्तानगंज के शाहाबाद गांव के वार्ड 24 के रहनेवाले हैं जो अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा आपदा मित्र अभय राज को नमामि गंगे घाट पर लगाया गया था जो सुबह गंगा घाट से फोन आया कि हमारे भाई अभय राज डुब गये है तभी गंगा घाट पहुंचने पर देखा की मेरा भाई का कपड़ा व चप्पल मौजूद था.
मेरे भाई डुब गये है तभी अंचल पदाधिकारी रवि कुमार को दुरभाष पर फोन करने पर चार घंटा बितने पर भी डुबे अभय राज की खोजबीन नहीं कि जा रही है वहीं पुर्व एम एलसी प्रत्याशी डाक्टर संजीव कुमार ने मिडिया को बताया कि कल ही श्रावणी मेला का उदघाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया है जिला प्रशासन के द्वारा सारी करने के बाबजूद इस तरह की घटना होने पर कांवरियों की सुरक्षा की पोल खुल गई जो चार घंटा हो गया है पर डुबे आपदा मित्र शव नहीं खोजा जा रहा है एसडीआरएफ हवलदार रविन्द्र कुमार पासवान ने बताया कि डुबे आपदा मित्र की खोजबीन की जा रही है लेकिन गैस सिलेंडर खत्म होने पर अभी नहीं खोजबीन कर सकते हैं जो पटना से गैस सिलेंडर आने पर ही खोजबीन करने की बात कही वहीं दूसरी तरफ कमरगंज गंगा घाट में एक कांवरिया डुबने पर शव की खोजबीन नहीं करने पर सड़क जाम कर दिया है वहीं डुबे कांवरिया गौविंद गुप्ता उम्र19 के पिता नगिलाल गुप्ता ने बताया कि जिला पक्षिम चंपारण, थाना धनहा,तमकुआ के रहनेवाले हैं जो आज कमरगंज गंगा घाट में गंगा स्नान करने जाने पर मेरे पुत्र गौविंद गुप्ता डुब गये लेकिन प्रशासन के द्वारा डुबे पुत्र की खोजबीन नहीं की जा रही है अगर प्रशासन द्वारा डुबे पुत्र की खोजबीन नहीं करने पर हम लोग कांवरिया बंधु सड़क जाम करेंगे इस घटना से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल देखा जा रहा है इस घटना में विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने भी दुःखद घटना बताते हुए जल्द से जल्द डुबे लोगों की शव की खोजबीन की जाएगी इसके लिए पदाधिकारी से बातचीत किया गया है.