Patna Desk: बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथ को स्टूपिड साइंस बताने के बाद से योगगुरू चिकित्सकों के निशाने पर आ गए हैं. कोई उनकी गिरफ्तारी की माँग कर रहा है तो कोई इसे कोरोना योद्धा चिकित्सकों का अपमान बता रहा है.
इस मामले में बाबा रामदेव ने अब एक और बड़ा बयान दे दिया है. उनका कहना है कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं करा सकता है.
बता दें कि बुधवार (मई 26, 2021) को सोशल मीडिया पर इसी विवाद के चलते ‘अरेस्ट बाबा रामदेव’ ट्रेंड कर रहा था. जिसके जवाब में रामदेव ने यह टिप्पणी की.
"अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को," बाबा के बोल सुनिए pic.twitter.com/hXfUzEjTWg
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 25, 2021
वायरल हो रहे इस वीडियो में आईएमए पर तंज कसते हुए बाबा रामदेव ने कहा, “अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता संत रामदेव को, लेकिन वह एक शोर मचा रहे हैं कि ‘क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव’. आगे उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं. कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफ्तार रामदेव.”
अब उनका गिरफ्तारी को लेकर चुनौती देने वाला वीडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद बाबा को और फजीहत झेलनी पड़ रही है. जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी अब इस मामले में कूद पड़े हैं. उन्होंंने भी बाबा रामदेव पर टिपण्णी करते हुए खुलकर उनका मजाक उड़ाया है.
पप्पू यादव के ट्वीट में क्या है?
पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सलवार बाबा धंधा में जब बाप ही साझेदार हो तो गिरफ्तार कौन करेगा? वरना इस बार साड़ी या, बुर्का इस्तेमाल करना पड़ता!” पप्पू यादव ने यह बयान उस वीडियो के वायरल होने के बाद जारी किया है, जिसमें बाबा रामदेव कहते दिख रहे हैं कि ‘गिरफ्तार तो किसी का बाप भी स्वामी रामदेव को नहीं कर सकता.’
दरअसल, देशभर के उद्योग से जुड़े पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव कहते दिख रहे हैं कि “अरेस्ट तो उनका बाप भी कोई नहीं कर सकता बाबा रामदेव को. लोगों का काम सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंडिंग करवाना है. कभी रामदेव गिरफ्तार तो कभी ठग रामदेव. कभी क्विक अरेस्ट रामदेव. इस सब में अच्छी बात ये है कि इस ट्रेंडिंग में हमेशा हम टॉप पर रहते हैं.”
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने स्वामी रामदेव पर निशाना साधते हुए उन्हें फकीर गैंग का सरगना बताया था. उन्होंने कहा था कि “ऐसा नहीं लग रहा है कि ये “बाबा” हमारे देश को एक अलग मुद्दा थोप रहा है, हमें असल मुद्दे से भटकाने की पुरज़ोर कोशिश में है..? याद रखें देशवासियों, ये “बाबा” भी उसी “फ़क़ीर” के गैंग का सरग़ना है..!”
बाबा रामदेव के बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) उत्तराखंड ने उन्हें लीगल नोटिस जारी किया है. आईएमए ने बाबा पहले अपनी योग्यता बताएं फिर हम सवालों के जवाब देंगे. एसोसिएशन ने कहा कि बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते. हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वो अपनी योग्यता तो बताएं. उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा.