आज राजधानी पटना का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया जब वीर स्वतंत्रता सेनानी कुंवर सिंह की जयंती पर पहली बार बिहार में भव्य एयर शो का आयोजन किया गया। गंगा नदी के किनारे मरीन ड्राइव पर भारतीय वायुसेना के नौ लड़ाकू विमानों ने 1000 फीट की ऊंचाई से रोमांचक एरियल करतब दिखाकर हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। विमानों द्वारा किए गए 360 डिग्री के लूप और मनमोहक फॉर्मेशन ने आकाश को वीरता के रंगों से भर दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बने। आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा लगभग दो लाख दर्शकों के एकत्र होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा और प्रबंध किए गए थे।
सुरक्षा चाक-चौबंद, पूरा क्षेत्र बना नो-फ्लाइंग और रेड जोनसुरक्षा के लिहाज से जेपी गंगा पथ को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया, जहां शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रही। इसके साथ ही एयर शो के सुचारु संचालन के लिए क्षेत्र को तीन घंटे के लिए नो फ्लाइंग जोन में तब्दील कर दिया गया था।वीरता को अद्भुत श्रद्धांजलिमंगलवार को आयोजित अभ्यास सत्र में भी वायुसेना के पायलटों ने 1500 फीट की ऊंचाई से अद्भुत प्रदर्शन किया था, जिसने इस आयोजन के लिए लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी थी। यह पहला अवसर था जब बिहार में इतनी भव्यता के साथ एयर शो आयोजित हुआ। वीर कुंवर सिंह की जयंती पर उनकी शौर्यगाथा को इस तरह सलामी देने की पहल को जनता ने ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बताया।इस आयोजन ने न केवल युवाओं को रोमांचित किया, बल्कि राष्ट्रप्रेम और गौरव की भावना को नई ऊँचाई प्रदान की।