Bihar Election 2020-चिराग पासवान का नीतीश पर हमला ”वो लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए”नीतीश कुमार असंभव

Sanjeev Shrivastava

NewsPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ख़ातिर तमाम सियासी दलों ने गठबंधन के तहत चुनावी संग्राम में शिरक़त की है। लेकिन इस दौरान सूबे की सियासत की दो प्रमुख गठबंधन में शामिल दलों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की होड़ ने उनके रास्ते भी अलग कर दिया है। इसी क्रम में एनडीए में शामिल लोजपा ने खुद को गठबंधन से खुद को अलग करते हुए नीतीश कुमार पर सियासी हमला शुरू कर दिया।
लेकिन,सियासी तुर्शी को हवा देते हुए अब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लोकजन शक्ति पार्टी (LJP) के एनडीए से बाहर निकले के कारणों के खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जरूरत से ज्यादा सीटें मांग रहे थे जो देना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि लोजपा के कुछ नेता यह भ्रम फैला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने चिराग पासवान को नहीं रोका, इसलिए बिहार चुनाव में चिराग पासवान गठबंधन से बाहर हो गए। सुशील मोदी के लोजपा के ख़िलाफ़ मीडिया में आक्रामक रूख अख़्तियार करते कहा है कि लोजपा चाहे कितनी बार भी कहती रहे कि वो एनडीए का हिस्सा है लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि लोजपा कहीं से भी बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है। साथ ही डिप्टी सीएम में यहाँ तक कह दिया कि “एलजेपी को लोग अपना वोट देकर वोट खराब ना करें,वो वोटकटवा है।”

सुशील मोदी के इस सियासी हमले के बाद अब चिराग पासवान ने एक बार भी फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला किया है।
लोजपा प्रमुख चिराग ने ट्वीट करते हुए एक कविता के माध्यम से नीतीश कुमार पर हमला किया है। चिराग ने ट्वीट में लिखा है कि – ज़ुल्म करो मत ज़ुल्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो कदम पर लड़ना सीखो, वो लड़ रहे हैं हमपर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं खुद पर नाज़ करने के लिए।

चिराग यही नही रुके बल्कि यहाँ तक कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को मैं स्वीकार नहीं कर सकता।उनसे लड़ने का अब समय आ गया है। चिराग ने आगे कहा है कि बिहार को और बर्बाद होते नहीं देख जा सकता। राज करने के लिए फैलसा करना होता तो नीतीश के साथ रहता लेकिन खुद को माफ़ नहीं कर पाता। बिहार को संवारना है और फिर बिहार पर नाज़ करना है। आगे चिराग ने लिखा है नीतीश कुमार असम्भव।

इधर, सुशील मोदी ने फिर से दुहराया कि हमने पहले ही कहा है कि नीतीश कुमार हमारे सीएम होंगे। बीजेपी चाहे कितनी भी सीटें जीतें, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।सुशील मोदी ने यहां साल 2000 का उदाहरण देते हुए कहा कि उस वक्त हमारे पास जेडीयू से ज्यादा सीटें थी लेकिन फिर भी हमने नीतीश कुमार को ही सीएम बनाया था।

Share This Article