एक बार फिर मानवता हुई शर्मशार, ससुरालवालों ने बहु पर फेका एसिड

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार से एक बार फिर से एक शर्मशार करने वाली खबर सामने आई हैं जहां दहेज़ के लालच में ससुरालवालों ने विवाहिता पर एसिड फैक दिया। घटना कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की हैं जहाँ दहेज़ लोभियों ने दहेज में 40 हज़ार कि और जब लड़की के मायके के तरफ से वो मांग पूरी नहीं की गई तो विवाहिता के भैंसुर,देवर और ननद ने एसिड अटैक कर दिया। जिसके बाद पीड़िता मधु गंभीर रूप से घायल हो गई और जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 2 साल पहले मनोज स्वर्णकार ने अपनी बेटी मधु की शादी कटिहार नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला निवासी रंजीत साह से कराया था। शादी से ही लगातार लगभग 2 साल तक 40 हज़ार नगद की मांग पूरे नहीं किए जाने पर अक्सर मधु को ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे।

और अब खबर हैं कि दो दिन पहले उसके शरीर के कई हिस्से पर एसिड डालकर उसे जला दिया गया है। जब इस बात की जानकारी किसी तरह मधु के मायकेवालों को मिली तो वे लोग मधु को ले जाकर इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गए। फिलहाल मधु का हालत गंभीर हैं और उसका इलाज चल रहा है।
आपको बता दे की अब तक मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है लेकिन आगे परिजन और पीड़िता मामला दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।

Share This Article