एकबार फिर जहरीली शराब ने छीन ली छः लोगों की खुशियां, चार की हुई मौत, दो की गई आंख, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर रोहतास जिले से आ रही है. जहाँ जिले के काराकाट तथा कोचस में हो रहे मौत से लोगो को अब दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल रोहतास जिले में इन दिनों संदिग्ध रूप से मौत होने का लगातार सिलसिला जारी है. लेकिन यह मौत कैसे हो रही है. इसका स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पा रहा है. आपको बताते चले की अब मौत को लेकर जितनी मुहें उतनी बात कही जा रही है ।

रोहतास जिले के कोचस में पिछले सप्ताह तीन भाइयों समेत 4 की मौत के कारणों का स्पष्ट भी नहीं हुआ कि एक बार फिर से जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री गांव में पिछले 24 घंटे में चार की मौत सहित दो लोगों की आंख की रौशनी चल जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रशासन भी इन मौत का कारण स्पष्ट नहीं बता रही है, लेकिन कोई इसे शराब पीने की मौत की बात कर रहा है, तो कोई इसे संदिग्ध मौत मान रहा है. पिछले सप्ताह चार मौत में कोचस पुलिस ने 2 शवों का पोस्टमार्टम कराया था तो वही काराकाट थाना पुलिस ने आज एक शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है ।

वही परिजनों की मानें तो पहले लोग शराब पीते थे उसके बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत की बात दबी जुबान से बता रहे हैं। ऐसे में रोहतास जिला के कोचस तथा कराकाट थाना क्षेत्र में हुए मौत में जांच होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मौत शराब से हुई है या किसी अज्ञात बीमारी से लेकिन फिलहाल हो रहे मौत से रोहतास जिला में दहशत का भी माहौल बना हुआ है. मृतक सेवानिवृत्त श्रवण राम के पुत्र राणा प्रताप ने बताया कि जहरीले शराब से उसके पिता की मौत हुई है और भी उनके गांव में आक्रांत है जिनका ईलाज जारी है उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर शराब बेचने वाले पर कार्रवाई की मांग की है

भाजपा नेता बलीराम मिश्रा ने कहा कि रोहतास समेत पूरे बिहार में जहरीले शराब से मौत जारी है. कोचस में मौत या काराकाट रोहतास प्रशासन पुलिस इसे लीपा पोती करने में जुटी हुई है. भाजपा नेता ने कहा कि कारकाट जयश्री में शाराब पिने से पिछले दिनों नारायणपुर रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग जयश्री के है. वही दो लोगों की आंख की रौशनी हेतु ईलाज जारी है तो अन्य आक्रांत को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। काराकाट के चौकीदार रकिब खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है. अब देखना यह होगा इस मामले में क्या करती है रोहतास पुलिस।

Share This Article